Ind vs WI T20I - बड़े स्कोर की ओर वेस्टइंडीज, 16 ओवर में बनाए 155 रन

India vs West Indies 1st T20I Match Live Update: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं।


भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए पहला ओवर शानदार गया, जिसमें 13 रन बने। हालांकि, अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर लेंडल सिमंस 2 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद इविन लुइस और ब्रैंडन किंग ने 5 ओवर में 57 रन जोड़ दिए। इसके बाद इविन लुइस वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर 40 रन बनाकर LBW आउट हो गए। 10 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। हालांकि, 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रैंडन किंग जडेजा की गेंद पर पंत के हाथों 31 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। इस तरह कैरेबियाई टीम को तीसरा झटका लगा। 15 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 8 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि 5 मुकाबले कैरेबियाई टीम ने अपने नाम किए हैं। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। साल 2009 में इन टीमों के बीच टी20 की जंग शुरू हुई थी, जिसमें वेस्टइंडीज को जीत मिली थी।