चारधाम विकास परिषद् के उपाध्यक्ष आचार्य पं. शिवप्रसाद ममगांई ने श्रीनगर में निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान चारधाम विकास परिषद् के उपाध्यक्ष आचार्य ममगांई ने कहा कि रेल लाइन निर्माण से चारधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में एक ओर लाइफ लाइन समझी जाने वाली आलवेदर रोड का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बनाई जा रही रेलवे लाइन से प्रदेशवासियों के साथ-साथ देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि रेल लाइन बनने से प्रदेश में तीर्थ यात्रा व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पलायन भी रुक जाएगा। उनके साथ शिव सिंह रावत, जनसंपर्क अधिकारी बृजेश बडोनी, सतीश राणा आदि मौजूद रहे।
रेल लाइन निर्माण से तीर्थयात्रियों को मुहैया होंगी बेहतर सुविधाएं